रांची : रांची के पर्यटन स्थल दशम फॉल हादसे में चौथे दिन प्रशासन को सफलता हाथ लगी है। चार दिनों से जारी खोजबीन के बाद मंगलवार की देर शाम डूबे युवक शव बरामद कर लिया गया है। सर्च टीम ने ड्रोन कैमरे के जरिये युवक के शव को ढूंढ निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोशन कुमार जो मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला था। और वह बेंगलुरु की एक कंपनी में इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम करता था। और कंपनी उन्हें रांची के रवि स्टील में इंटीरियर के काम के लिए भेजा था।
रविवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वह दशम फॉल गया था। जहां से वह करीब एक किलोमीटर ऊपर जंगल की ओर नहाने गया था। इसी क्रम में उसका पैर फिसला और पानी के ताज बहाव में बहता चला गया। जिसके बाद लगातार बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश, दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव और सीओ हंस हेम्ब्रम मौके पर डटे रहे। तेज बहाव में सर्च टीम को काफी मुश्किलें हुई लेकिन चौथे दिन उन्होंने शव को बरामद कर लिया।
Leave a comment