धनबाद से कहा कि
धनबाद शहर में निम्नलिखित स्थानों पर टोटो के ठहराव के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराए यातायात प्रशासन।
संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा ने कहा की धनबाद शहर में टोटो की संख्या काफी बढ़ती जा रही है एवम शहर के अंदर एक भी पार्किंग स्थल की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा नही कि गई है, जब कि अनेको अनेक बार संघ के द्वारा जगह चिन्हित कराया जा चूका है ,पुनः एक बार फिर पत्र के माध्यम से श्रीमान आप से आग्रह किया जा रहा है कि जहाँ -जहाँ काफी संख्या में टोटो चलता है। वह जगह इस प्रकार है पुराना बाजार रतनेशवरमंदिर, बरमसिया ओवरब्रिज,धनसार राम मंदिर, बैक मोड नगर निगम के पास, झरिया बाटामोड,केन्दुआ डीह, कतरास बाजार, धनबाद स्टेशन पूर्वी एवम पश्चिम, बरटांड चौक, सरायढेला चौक, करमाटांड चौक इत्यादि जगह शामिल है। श्रीमान जिला के अन्दर 4 से 5 हजार टोटो चलता है ,लगभग एवम शहर के वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने में अहम योगदान निभाता है। पार्किंग नही होने के कारण आये दिन अतिक्रमण कारी दुकानदार के साथ मारपीट की घटना घटती है साथ ही ट्रैफिक पुलिस पुराना बाजार एवम हबडा मोटर, स्टेशन रोड पश्चिम पर चल रहे टोटो चालकों के उपर लाठीचार्ज करती है जो सरासर न्याय संगत नही श्रीमान जिस से गंभीर चोटिल हो रहे है चालक कही येसा ना हो जाए कि पुलिस की पिटाई से कीसी चालक का जान नही चला जाए इसे यथाशीघ्र रोका जाए जो पुलिस लाठीचार्ज कर रहे है उस पर करवाई निश्चित तौर पर हो। साथ ही श्रीमान आप से आग्रह है की यथाशीघ्र संघ की पार्किंग की मांगो को गंभीरतापूर्वक लेते हुए दर्शाए गई पार्किंग स्थल पर स्थाई पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए इस के लिए संघ सदैव आपका अभारी रहेगा। संघ के प्रतिनिधिमंडल संरक्षक बैभव सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा, सह संरक्षक तारिक अंसारी, कोषाध्यक्ष रवि साव एवम अन्य पदाधिकारी चालक उपस्थित थे
Leave a comment