रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ः बुधवार कोे उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से स्वच्छता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन द्वारा जिले के सभी प्रखंडों, हाट-बाजारों एवं गाँवों में घुम-घुम कर आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।मौके पर उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल रामगढ़, श्री अनिल कुमार गुप्ता, यूनिसेफ प्रतिनिधि श्री निर्भय कुमार, रासायनज्ञ मो॰ मोईन एवं मो॰ रज़ि सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment