रिपोर्ट मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़:झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के प्रति रामगढ़ जिले के सभी कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय रामगढ़ परिसर से उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 31 मार्च 2020 तक के मानक केसीसी ऋणी किसानों के केसीसी ऋण बकाया खातों में 50 हजार रुपये तक के बकाया राशि माफ किए जाएंगे। जिसके लिए केसीसी ऋणी किसान अपना केसीसी बैंक खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड, एवं मोबाइल नंबर के साथ मात्र ₹1 का भुगतान करके अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना से आच्छादित करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में ई-केवाईसी/आधार सीडिंग को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए 9 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कृषक अपने संबंधित पंचायत में आयोजित कैंप में जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।मौके पर जिला योजना पदाधिकारी रामगढ़, परियोजना निदेशक आत्मा रामगढ़, सहायक निदेशक उद्यान, प्रभारी मिट्टी जांच प्रयोगशाला रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment