रामगढ़ जिले में बढ़ती ठंड के दस्तक के बाद आज भुरकुंडा गुड सेड में इन्दु मिश्रा डिल मार्क प्राइवेट लिमिटेड व जयनंदनी लिमिटेड के संयुक्त में ठंड से जूझ रहे आसपास के ग्रामीण मजदूर जरूरतमंदों के बीच सैंकड़ों कंबल बांटे गए।

कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी धनंजय यादव ने कहा कि गरीब व असहायों को मदद करना हमारा कंपनी का कर्तव्य धर्म है एक सप्ताह पुर्व में भी हम लोगों के द्वारा आसपास के पांच गांव के लोगों को सैंकड़ों कंबल वितरण किया गया।

इसी उद्देश्य और बढ़ती ठंड के दस्तक के बाद इन्दु मिश्रा डिल मार्क प्राइवेट लिमिटेड व जयनंदनी लिमिटेड के चैयरमेन जय भगवान यादव एवं नेपाल यादव के निर्देशानुसार आज भुरकुंडा साइडिंग में सैंकड़ों कंबल वितरण किया गया।कहा हर वैसे जरूरतमंद जो ठंड से जूझ रहे हैं उन सभी को ठंड से बचाव करना हम सभी का कर्तव्य धर्म है। इसके लिए भुरकुंडा गुड सेड के माध्यम से फोर लेन स्थित चौक चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की जाएगी। मौके पर रईस आलम। किशोर यादव इत्यादि।
Leave a comment