हजारीबाग : हजारीबाग जिले के दारू टाटीझरिया क्षेत्र में आज अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सेवाने नदी से एक विशालकाय खंडित मूर्ति का ऊपरी हिस्सा बरामद हुआ। देखते ही देखते इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
स्थानीय लोग इसे लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं—कुछ इसे भगवान बुद्ध की मूर्ति बता रहे हैं, तो कुछ इसे भगवान शिव की। इन अटकलों और चर्चाओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए अफवाहों पर रोक लगाने में जुट गई। फिलहाल पुलिस मूर्ति के असली स्वरूप और स्रोत की जांच कर रही है।
Leave a comment