आज विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति का सप्ताहिक बैठक जनता नगर कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता खुशबू देवी एवं संचालन प्रदीप साहू ने किया।आज के बैठक में PVUNL के अंतर्गत भेल के विभिन्न एजेंसियों में लगाने वाले लड़कों एवं जिसका लिस्ट में नाम गया तथा बचे हुए लोगों को जल्दी कंपनियों से रोजगार से जोड़ने को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही बैठक में मुख्य रूप से भूख हड़ताल में बैठे हुए लोगों को रोजगार से जल्द से जल्द जोड़ने का निर्णय लिया गया। वहीं प्रदीप साहू ने कहा दिनांक 5.01. 2023 को जिला रामगढ़ में 20 सूत्री की बैठक में 20 सूत्री सदस्य सह विस्थापित प्रवाहित अधिकार समिति के प्रधान महासचिव द्वारा पीवीयूएनएल कंपनी में विस्थापितों एवं मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी के सवाल पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उपायुक्त महोदय के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से जो बातें रखी गई है वह स्वागत योग्य है समिति उम्मीद करती है कि वरिष्ठ पदाधिकारी जिस तरह बैठक में आश्वासन दिए हैं उस पर कार्यवाही करेंगे साथ ही विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति के 1 डेलिगेट्स झारखंड सरकार के श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता भोगता के निर्देश अनुसार एसडीओ रामगढ़ से मुलाकात करेगा।निम्न लिखित लोग मौजूद है :–वाहिद अंसारी, कैफ,रामकुमार , नरेश राम ,दयानंद, गोविंद, अमीर ,अमित, रुपेश, राजू, मनोज, अमित, समशेर, कुर्बान, मुस्ताक, गोपाल, अनिल, जलेश्वर श्याम,नरेश, मनीष, पंकज,अमन, वीर कुमार, संजय, प्रवीण,आकाश, विनीत,संजय, राजेश्वर, धर्मेंद, दुर्गा आदि लोग मौजूद हैं।
Leave a comment