
राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार राज्य में कार्यरत समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों के हित में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन का आगाज ।
जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा के अध्यक्षता में झील परिसर हज़ारीबाग में जिला कार्यकारणी की बैठक बुलाई गई। झारोटेफ राज्य कमिटी के द्वारा निदेशित अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर गहन चिंतन-मंथन हुवा । कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम को सफल बनाने और सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया । प्रांतीय निर्देश पर वर्णित अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक तीन चरणों में आंदोलन किया जाएगा.
ग्यारह सूत्री मांगे इस प्रकार है
- एनपीएस से जमा राशि को वापस लाना
- राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करना
- अन्य राज्य के कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी MACP का लाभ दिलाना
- चार बड़े शहर के भांति राज्य के सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू करना
- केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा दिलाना
- 300 दिनों से अधिक संचित उपार्जित अवकाश के उपभोग/Incashment की अनुमति दिलाना
- सेवा नियमावलियों में किए जा रहे अलाभकारी तथा कर्मचारी विरोधी संशोधनों को रोकना
- राज के सभी विभागों के लिपिक संवर्गों की सेवा नियमावली में एकरूपता लाना
- समस्त राज कर्मियों को प्रशासनिक सेवा के सीमित परीक्षा में बैठने की अनुमति देना
- चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में प्रोन्नति दिलाना
- संविदा / आउटसोर्सिंग नियुक्त एवं निजीकरण को रोकना।
जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और उनके मांगों को मनवाने के लिए पूरे जिले में जोरदार तरीके से चरणबद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि सरकार तक हमारी बातें पहुंच सके।
आज के इस बैठक में प्रांतीय सलाहकार सुनील कुमार, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित राम, संगठन सचिव रोशन मरांडी, जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा, जिला सचिव किशोरी महतो, जिला कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष -उत्तम कुमार सिंह,जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष -अख्तरी खातून ,जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव- नीलू कुमारी,जिला मीडिया प्रभारी- मधुसूदन कुमार सिंह, जिला संयुक्त सचिव -अशोक कुमार यादव, जिला संचित सचिव अनूप मेहता प्रखंड अध्यक्ष – हरेंद्र कुमार ( पदमा ), विष्णु ठाकुर ( दारू ), पवन कुमार, बसंती कुमारी, विनोद कुमार रवि ( केरेडारी ) एवं सुनील रजक, गोविंद कुमार गुप्ता, संदीप कुमार,कृष्ण कुमार ठाकुर, सुनील कुमार द्विवेदी एवं अन्य सक्रिय साथी उपस्थित थे ।
Leave a comment