दिनांक 1 अक्टूबर को पूरे देश से पेंशन विहीन सरकारी कर्मचारी विजय बंधु जी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जमा हुए, लाखों की तादाद में आए सरकारी कर्मचारियों का सरकार से बस एक ही मांग है 2004 से पूर्व जिस प्रकार सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्राप्त है उसी प्रकार 2004 के बाद सरकारी कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ दिया जाए । धरना प्रदर्शन के क्रम में कर्मचारियों ने नारा लगाया, हमें चाहिए पुरानी पेंशन, जो पेंशन की बात करेगा वही देश में राज करेगा, महा शंखनाद रैली में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । हजारीबाग से ,रौशन एलेन मरांडी, मधुसूदन कुमार, अनूप कुमार , सुनील जी ,रंजीत वर्मा, किशोरी जी, गणेश जी, रविन्द्र चौधरी, प्रकाश कुमार, जितेंद्र जी, रामविलास जी, शिल्पा जी, और जिला अध्यक्ष अख्तरी खातून ने पेंशन की अपनी मांग को मजबूती से रखे ।
Leave a comment