उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को थाना प्रभारी अमित कुमार ने सम्मानित किया
रामगढ़ जिला के भुरकुंडा पंचायत भवन में आज रविवार को पासवान कल्याण समिति द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पतरातू प्रखंड भुरकुंडा कोयलांचल के दर्जनों बच्चो ने भाग लिया और छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी कल्पनाओं को उकेरा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पासवान कल्याण युवा समिति के अध्यक्ष शशि पासवान एवं संचलन समिति के संरक्षक बिजेंद्र कुमार ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार एवं विशिष्ट अतिथि भुरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान। एसआई मयंक प्रसाद, यूनियन लीडर पप्पू सिंह शामिल हुए जिनके द्वारा प्रतिभागी को सम्मानित किया गया।

वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा हर बच्चे के अंदर टैलेंट प्रतिभा छूपी होती है जिसे उत्साहपूर्वक जूनून के साथ निखारने की जरूरत होती है जिसे आज यहां उपस्थित बच्चों ने कर दिखाया है। आजके निर्णायक मंडल में अधिवक्ता रॉकी अग्रवाल, शिक्षिका शांति मरांडी, अनामिका गोस्वामी शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समिति के लोगो ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बूके देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पतरातु प्रखंड के कई स्कूल के 80 बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम सरुश्री कुमारी पिता रोशन पासवान ने किया। आपको बताते चलें कि नर्सरी कक्षा 1 तक में प्रथम यूकेजी की सरुश्री कुमारी, दूतीय यूकेजी के श्रेयांश प्रकाश, तृतीय एक के आर्यन सिंह वही वर्ग 2 से कक्षा 6 तक के बच्चो में प्रथम संचिता कुमार, द्वितीय साक्षी गोस्वामी और तृतीय रिया कुमारी को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यकर्म को सफल बनाने में पासवान कल्याण युवा समिति के सचिव रोशन पासवान, पासवान कल्याण समिति के संरक्षक खजांची राम, बीरेंद्र पासवान, संतोष पासवान, सुरेंद्र पासवान, अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, सचिव इंद्रदेव पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु पासवान, पप्पू सिंह, देवेंद्र कुमार, आशीष पासवान, सुंदर पासवान सहित कई लोग शामिल थे।
Leave a comment