रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सीसीएल न्यू वर्कशॉप में 40 से 50 की संख्या में चोरों ने हथियार के बल आठ से दस लाख के बीच डकैती कर ली है।बताते चलें कि घात लगाए चोरों ने सुबह तीन बजे सबसे पहले न्यू वर्कशॉप की सायरन का तार और सीसीटीवी फुटेज कैमरे तोड़ दिए।

चोरी करने पहुंचे 50 की संख्या में चोर तीन अलग-अलग हिस्सों में बंट गए। जिसके बाद एक ग्रुप ने गार्ड को पिटते हुए बंधक बना लिया तो वहीं दुसरे ग्रुप ने वर्कशॉप और स्टोर के सटर का ताला तोड़ दिया और लगभग दस लाख सीसीएल के संपत्ति को लेकर फूर हो गए।वहीं इस बीच चोरों ने पुलिस होमगार्ड रमेश यादव और सुबोजित मंडल को पीट-पीटकर खून से लहूलुहान कर दिया और एक सीसीएल सिकयूरिटी गार्ड रबी उरांव का मोबाइल भी छिन ली।पूरे घटनाक्रम की सूचना सीसीएल के अधिकारी को देते हुए भुरकुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

Leave a comment