हजारीबाग: दुर्गामाई के स्वागत में पूरा शहर रोशनी और श्रद्धा से सजने को तैयार है। भीड़, रौनक और भक्ति के बीच अगर कुछ सबसे अहम है, तो वह है ट्रैफिक व्यवस्था। प्रशासन ने साफ कर दिया है—इस बार जाम नहीं, सिर्फ़ अनुशासन होगा।
🚦 शहर के धड़कते चौक पर लगेगी रोक
इन्द्रपुरी चौक और आसपास की गलियां पूजा की रातों में गाड़ियों से खाली रहेंगी। रात 8 बजे से सुबह 2 बजे तक किसी भी चार पहिया या भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। भक्तों की भीड़ के बीच सिर्फ़ पैदल ही पहुंचा जा सकेगा।
🛣 वाहनों को नए रास्तों का निर्देश
कॉलेज रोड, खजांची गली, कालीबाड़ी गली से इन्द्रपुरी चौक जाने का पुराना रास्ता अब नहीं मिलेगा।
विष्णुगढ़, रांची रोड और डिस्टीक मोड से आने वाले बड़े वाहन शहर से बाहर ही रोक दिए जाएंगे।
पीटीसी मैदान चौक से डिस्टीक मोड़ तक ट्रैफिक One Way चलेगा।
*गाड़ियों के लिए खास पार्किंग जोन*
शहर के 9 बड़े मैदान और स्थल पार्किंग हब में बदले गए हैं—पीटीसी मैदान, नीलांबर-पीतांबर चौक परिसर, सदर अस्पताल का पहला गेट, कारगली मैदान, खालसा होटल के पास सहित कई जगहों पर वाहन खड़े करने की व्यवस्था रहेगी।
⚡ प्रशासन का सख्त संदेश
“भक्ति के रंग में अव्यवस्था की जगह नहीं। नियम तोड़े तो कार्रवाई पक्की।”
✨ इस बार दुर्गापूजा का आनंद सिर्फ पंडालों में नहीं, बल्कि संगठित और सुरक्षित यातायात के अनुभव में भी मिलेगा।
Leave a comment