रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सौंदा बस्ती में रामनवमी जुलूस के दौरान 11 हजार हाई टेंशन तार के चपेटे में आने से झांकी पूरी तरह जलकर धूं-धूं राख हो गई और ट्रैक्टर में भी आग लग गई लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को बचाया गया, दुर्घटना में लोग बाल बाल बचे और अफरा तफरी का माहौल बन गया,वही जुलूस में काफी संख्या में महिला बच्चे और पुरुष पहुंचे थे बड़ा हादसा हो सकता था वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया मौके पर पहुंची पुलिस, बता दें कि सौंदा बस्ती मंडा टांड से सरैया टोला रामनवमी की राक्षस के रूप में झांकी जा रही थी इस बीच पेट्रोल पंप स्थित यह हादसा हुआ।
Leave a comment