रामगढ़ जिले के पतरातु कटिया पंचायत सचिवालय स्थित आज एकल अभियान रामगढ़अंचल संच पतरातू एवं भुरकुण्डा संच का सामुहिक एक दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ ।

इस अभ्यास वर्ग में तिलक उत्सव कार्यक्रम पतरातू महिला समिति एवं संच समिति द्वारा उपस्थित सभी आचार्यगण,सेवाव्रती कार्यकर्तागण को तिलक चन्दन लगाकर स्वागत किया ।एवं तिलक चन्दन लगाने का महत्व रामगढ़अंचल महिला समित उपाध्यक्षा श्रीमती उमा सिन्हा जी अपने सम्बोधन में बताए की तिलक चन्दन सनातन धर्म में बहुत बडा महत्व नित्य प्रतिदिन स्नान के बाद तिलक लगाने से मन शान्त एवं धन की वृध्दि होती है । साथ में सभी आचार्यागण को एकल अभियान की ओर से शिक्षण सामाग्री संच समिति की उपस्थिति वितरण किया गया ।इस अवसर पर अंचल समिति उपाध्यक्ष श्रीमान भुवनेश्वर ठाकुर जी ने प्रर्यावरण के बारे में विस्तार जानकारी दिए और एक पेड देश नाम पर लगाने का आग्रह किए इस मौके पर पतरातू संच महिला समिति अध्यक्ष पारिजात कुमारी ,संच महिला समिति उपाध्यक्ष मालती गुप्ता ,संच समिति कोषाध्यक्ष श्रीमान सत्येंद्र ठाकुर जी , महावीर अग्रवालविनोद कुमार अशोक कुमार रंजन कुमार पंकज महतो जी , अंचल अभियान चंद्रशेखर कुमार, अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख श्री खिरेंद्र कुमार जी पतरातू संच व्यास राजेंद्र भोगता ,संच प्रमुख नागेश्वर महतो ,संच प्रमुख शान्ती देवी ,आचार्य यशोदा देवी , भारती कुमारी सहित विभिन्न गांव से आए 45 आचार्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतरातू संच प्रमुख नागेश्वर महतो तथा संचालन पतरातू संच के सचिव किशोर कुमार महतो द्वारा किया गया
Leave a comment