कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसांडी प्रखंड के लुपुंग में बिजली चोरी करते पांच धराए। विद्युत विभाग के जेई कृष्णा बालमुचु के आवेदन पर कटकमसांडी थाने में सुरेश गंझु, सोनू अंसारी, तबारक मियां, बसंत प्रसाद मेहता व महेंद्र मेहता के विरूद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विद्युत ऊर्जा चोरी पकड़ने के लिए गठित टीम में लक्ष्मी प्रसाद, बद्री प्रसाद, पवन कुमार सिंह व दिनेश विश्वकर्मा शामिल थे, जिसका नेतृत्व विभाग के जेई कृष्णा बालमुचु थे।
Leave a comment