रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय डाढ़ीडीह प्रांगण में मुखिया निधि सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की आपातकालीन बैठक हुई। बैठक में बीतें मंगलवार बच्चों के द्वारा पैदल जाकर प्रधानाध्यापक अरुण मिश्रा पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया उसकी घोर निंदा की गई। वहीं विद्यालय में चल रहे सभी व्यवस्थाओं तथा स्कूल के सभी दस्तावेजों का रिएक्शन किया गया साथ ही महीने के 24 तारीख को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक तय की गई। पंचायत प्रतिनिधियों का भी निरंतर निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया। मुख्य निधि सिंह ने स्कूल में आए अभिभावक अभिभावक के समस्याओं व उनकी बातों को सुनने के लिए एक सरकारी व एक पारा टीचर को नियुक्त करने की बात कही और और सभी को अनुशासन में रहकर स्कूल को स्वच्छ व सुंदर बनाना है।
बैठक में स्कूल के भी कई जरूरी कार्य जैसे स्कूल का बाउंड्री वॉल सीसीटीवी कैमरा और शौचालय जैसे अन्य मामलों पर कार्यवाही की बात कही। वरीय कांग्रेसी सह समाजसेवी जय प्रकाश सिंह ननकी ने कहा कि छात्रों के आवेदन पर पतरातु पुलिस ने बच्चों की भावना और मामले की गंभीरता को देखते हुए हुए 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया है निश्चित रूप से पतरातु पुलिस बधाई के पात्र हैं।
पंचायत के किसी भी विद्यालय में अनियमितता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर पालु मुखिया प्रतिनिधि गंगा धर महतो,हफुआ प्रतिनिधि बंधन गंझु, अध्यक्ष शंकर महतो,पंचायत समिति सदस्य वीना देवी,उप मुखिया उमा देवी, धनेश्वर महतो, दिलिप महतो, गोपाल महतो,करन महतो, भरत महतो, चन्दन महतो , सुखदेव महतो, टेकलाल महतो, टिकेश्वर महतो, जीवलाल महतो, शिवनाथ महतो, छोटे लाल महतो,शिव कुमार, महावीर महतो, संदीप उरांव, सोहन उरांव, संतोष उरांव, वीना देवी, रीना देवी,रबिता देवी आदि कई ग्रामीण , प्रबंधन समिति के सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
Leave a comment