हजारीबाग

समय के पाबंद शिक्षक सुनील कुमार को भावभीनी विदाई — डीएसई आकाश कुमार बोले, “सेवानिवृत्ति के बाद भी पावना का भुगतान स समय होगा”

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग (कटकमसांडी)। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रखंड इकाई कटकमसांडी द्वारा सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कटकमसांडी के प्रांगण में एक गरिमामय विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्य विद्यालय कंसार, कटकमसांडी के शिक्षक श्री सुनील कुमार के सम्मान में आयोजित किया गया, जिन्होंने 31 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्ति प्राप्त की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग श्री आकाश कुमार, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कटकमसांडी श्री विजय राम एवं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग के जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।

संघ के संजय चंद ने विषय प्रवेश कराते हुए सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया। इसके बाद वक्ताओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा समय के पाबंद, कार्य के प्रति समर्पित और विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।

अपने संबोधन में डीएसई श्री आकाश कुमार ने कहा, “हमारे कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद पावना से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं ससमय निष्पादित की जाती हैं। सुनील कुमार जी जैसे समर्पित शिक्षक हमारे लिए आदर्श हैं।” उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही सेवानिवृत्त शिक्षक को पावना भुगतान आदेश की प्रति भी सौंपी।

बीईईओ श्री विजय राम ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को हर संभव मदद दी जाएगी और प्रखंड के शैक्षणिक कार्यों को जिला स्तर पर और बेहतर बनाया जाएगा। वहीं अजप्टा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सुनील कुमार के समयपालन और कार्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक का यह कदम अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से किया गया, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षक को अनेक उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम की सफलता में अजप्टा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन, सचिव मोहन राम का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन मनोज कुमार (मध्य विद्यालय कंचनपुर) ने किया।

इस अवसर पर बीपीओ गजाला प्रवीण, जिला कोषाध्यक्ष जावेद अहमद, राजउल हक, विनय सिंह, सच्चिदानंद सिन्हा, राजू रविदास, कलीम अंसारी, प्रीतम कुमार दास, जानकी राम, गोविंद राम, सुबल दास, मिहिर कुमार मिश्रा, अर्जुन राम, सुमन कुमार, संजय कुमार, रूबी कुमारी, रेहाना खातून, शर्मिला कुमारी, अंजना पांडे, प्रदीप कुमार, अरशादूल हक, इकराम अंसारी और अजय कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

समारोह सौहार्द, सम्मान और भावनाओं से ओतप्रोत रहा — जहां एक समर्पित शिक्षक को शिक्षा परिवार ने पूरे आदर के साथ विदाई दी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
हजारीबाग

हजारीबाग में सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा — SIT की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार, खून से सना हथियार बरामद!

Khabar365newsहजारीबाग। जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक के पास हुई...

हजारीबाग

26 सप्ताह में जन्मा 650 ग्राम का नवजात, 84 दिन बाद मौत को दी मात

Khabar365news आरोग्यम हॉस्पिटल में चिकित्सा विज्ञान और मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण...