रामगढ़ जेएसपी फाउन्डेशन, पतरातु एवम साईट सेवर्स, अंतराष्ट्रीय एनजीओ के सयुक्त तत्वाधान में दिनांक २५ मई २०२३ को जेएसपी कैम्पस, ट्रेनिंग सेंटर में नेत्र स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में आस पास के पन्द्रह गांव की आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ सहिया, स्वय सहायता समूह की ४५ महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जेएसपी फाउन्डेशन पतरातु के रवि निवास ने किया। साईट सेवर्स, रामगढ़ के प्रतिनिधि अभिजित कुमार ने सभी प्रतिभागियों को नेत्र से सम्बन्धित सभी बीमारियों तथा उपचार की जानकारी दी। भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन की जानकारी दी। जेएसपी फाउन्डेशन पतरातु के द्वारा चलाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ सेंटर के मध्यम से नेत्र स्वास्थ सम्बन्धित जानकारी लिया जा सकता है।
Leave a comment