डकरा : शुक्रवार को दर्जा प्राप्त मंत्री सह रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फागू बेशरा ने पिपरवार के दौरा पर पहुंचे जहा मोर्चा ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया इसके पश्चात पिपरवार महा प्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में रैयत विस्थापित मोर्चा की सात सूत्री मांगों पर प्रबंधन से वार्ता कर कई निर्देश वा सुझाव दिए

विस्थापितो की समस्याओं में वैकल्पिक रोजगार रोड सेल में उत्पादन के 20 प्रतिशत रोड शेल में कोयला आवंटन निजी कंपनियों में बहाली , नौकरी एवम मुआवजा देने, डीएवी स्कूल चालू करने,विस्थापितो को प्राथमिकता के साथ ठेकाl पट्टा में भागीदारी देने, सीएसआर योजना को धरातल में लागू करने,विस्थापीतो का पहचान पत्र निर्गत करने,पुनर्वास स्थल में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने,अशोका वेस्ट के लिए विस्थापितो के लिए पुनर्वास स्थल का चयन करने, शिक्षा,चिकित्सा मुहैया कराने, डीएमएफटी फंड को खनन क्षेत्र के आस पास खर्च करने, इत्यादि मांगों पर घंटो चली बैठक में विचार विमर्श के बाद सकारात्मक पहल करने का प्रबंधन के द्वारा आश्वाशन दिया गया ।

श्री बेसरा ने जमीन संबंधी निपटारा हेतु झारखंड सरकार से हर संभव सहयोग देने का भरोशा दिया ।श्री बेसरा को पिपरवार एजीएम निरंजन सेनापति ने बुके व शॉल,श्रीफल दे कर सम्मानित किया बैठक में प्रबंधन की ओर से मनीष सोय,एसओसी पीके साहू,मोहनलाल,एरिया सिक्योरिटी महतो ,उज्ज्वल कुमार,मोर्चा की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन,केंद्रीय सचिव रामचंद्र उरांव,काउंसिल महामंत्री ब्रिज किशोर पासवान,जितेंद्र कुमार, सलीम जावेद उर्फ पप्पू, ,प्रकाश महतो,इदरीश अंसारी,विजय महतो,इंद्रजीत उरांव,नजीर,बसंत नारायण महतो,अशोक महतो,रचित गंझू,रामबालक गंझु, जेएमएम की सरोज देवी, अफजाल हुसैन, विरु मुंडा,शिवनारायण लोहरा,श्रवण महतो,दृपाल टाना भगत,मुनेश मुंडा, आदि लोग मौजूद थे
Leave a comment