छाताबाद में ताहिर अली मेमोरियल डबल चौंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न*
सीनियर ग्रुप में विशाल -आयुष बने चैंपियन
जूनियर ग्रुप में रेहान -बेलाल बने चैंपियन
कतरास.छाताबाद में रविवार को फ्लोरेस क्लब के तत्वाधान में ताहिर अली मेमोरियल चार दिवसीय डबल चौंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिनियर टीम विशाल -आयूष बनाम राजू -छोटू के बीच खेला गया. जिसमें सिनियर ग्रुप ने21.18 से पराजित कर ट्राफ़ी पर कब्जा जमाया.वही जूनियर ग्रुप ने 15.12 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
मुख्य अतिथि समाजसेवी औरंगजेब खान एवं शाहिद कमर ने विजेता टीम को ट्राफ़ी दिया.वही उप विजेता को कांग्रेसी नेता अशोक लाल एवं अधिवक्ता दीपनारायण भट्टचार्या ने ट्रॉफ़ी देकर पुरुस्कृत किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरीय चिकित्सक डॉ उमाशंकर सिंह,बार एसोसिएशन के महासचिव जितेन्द्र सिंह, मुन्ना सिद्दीकी, शौकत खान.पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान के अलावे फ्लोरेंस क्लब के गुड्डू अंसारी, शाहनवाज अंसारी, अंसारी, अब्दुल रशीद ,छोटू ,राजू, अरमान, हाफिज इनामुल, चिंटू, शमीम,माइकल,जावेद, फिरोज, यासीन,जॉनी, नदीम,नवाब आदि की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रही.
Leave a comment