धनबाद : धनबाद से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है, जहां थाना क्षेत्र के बारामुड़ी में रहने वाले 27 वर्षीय शुभांकर बाउरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने युवक का शव उसके घर से बरामद कर लिया है। यह मामला बीते दिन गुरुवार की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुभांकर बारामुड़ी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन मिले अपने फ्लैट नंबर 202 में अकेले रह रहे थे। वहीं उसकी मां मखुनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा होटल में मजदूरी करता था। और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। आर्थिक तंगी को लेकर वह हमेशा चिंतित रहता था। घर चलाने की जिम्मेदारी उसी पर थी। जिससे तंग आकर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृतक के मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Leave a comment