सभी उपभोक्ता कनेक्शन के साथ शीघ्र मीटर लगाए:-कृष्ण बालमुचू
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कटकमसांडी अवर प्रमंडल के निगम हेड क्वार्टर के निर्देश पर इचाक के कई ग्रामीण क्षेत्रो मे बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमे सहायक विद्युत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति एवं कनीय विद्युत अभियंता कृष्ण बालमुचू अन्य कर्मचारी श्री चंद्र प्रकाश पांडे, रंजीत शर्मा, पवन सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, अनिल मेहता रोशन कुमार ने 24 लोंगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमे उपभोक्तायों पर जुर्माना राशि संजय मेहता 34952 ₹, चंदन कुमार 21845 ₹, रंजीत कुमार 23058 ₹, उदय कुमार 23058 ₹, प्रकाश प्रसाद मेहता 34952 ₹,संजय कुमार पिता नरेश मेहता 41506 ₹, सभी बोगा निवासी एवं अवधेश पांडे 36894 ₹, मनोज कुमार 36894 ₹, शिबू पांडे 41506 ₹, सभी हदारी निवासी एवं शुभम कुमार 20696 ₹, छोटन साव 20696 ₹, पप्पू कुमार मेहता 36894 ₹, गुड्डू कुमार 20696 ₹, सभी गिरही निवासी इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज है। और मुकेश राम 16936 ₹, अरुण जय राम 6960 ₹, मनोज राम 6960 ₹, अशोक राम 12702 ₹ सभी कसार निवासी कृष्णा दुबे 6960 ₹, परमेश्वर राम 4628 ₹, अशोक राणा 16936 ₹, रामचंद्र राणा 16936 ₹, संतोष राणा 16936 ₹, सभी नवादा निवासी संतोष कुमार मेहता 16936 ₹, शशि कुमार दास 12702 ₹, कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज है।
लाइन काट देने के बाद कार्यालय से RC DC रशीद प्राप्त कर ही लाइन जलाये बकाया पर लाइन काटने के बाद उपभोक्ता पार्ट पेमेंट कर सकते और अपना लाइन RC DC रशीद प्राप्त कर ही लाइन जलाये
मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ता पर होंगी अब सीधे कार्यवाही मीटर नहीं लगवाने और पांच हजार से अधिक बकाया रखने वालों पर होगी सीधे कार्रवाइ सभी कनेक्शन धारियों को घर या दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मीटर नहीं लगवाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि 22 जून से इचाक कटकमसांडी में शिविर लगाया जा रहा हैं . शिविर में बिल का भुगतान समेत अन्य समस्या का समाधान किया जाएगा. जो उपभोक्ता अवैध रूप से विद्युत जला रहे है वह शीघ्र ही कनेक्शन कराकर मीटर अवश्य लगाने का कार्य करे।
Leave a comment