रिपोर्ट आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ आज गुरु नानक पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में रामगढ़ जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा मंगलवार को झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के निर्देशन एवं रामगढ़ जिला टी० टी० संघ. द्वारा आयोजित 22 वां झारखण्ड (राज्य टेबल टेनिस चैंपियनसिप का उदघाटन मुख्य अतिथी ब्रिगेडियर संजय खंडवाल एवं विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार सिंह अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य टेवल टेनिस संघ /समरजीत सिंह महासचिव झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ द्वारा किया गया।वह मुख्य अतिथि को छावनी परिषद की नामित सदस्य कृति गौरव ने ब्रिगेडियर को बुके देकर स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से आयोजन सचिव कृति गौरव गुरुद्वारा प्रधान परमदिप सिंह कालरा, हरपाल सिंह अरोड़ा, चेयरमैन स्कूल प्रबंधन समिति हरणाप सिंह प्रिंसीपल, मनमोहन सिंह लांबा डिप्टी चेयरमैन विक्रमजीत कोहली ब्रहमासीन रोहित प्रसाद हेड एडमीन, टाटा स्टील उपस्थित हुए।वही उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण 6 जितेन्द्र कुमार सिंह अध्यक्ष झरखण्ड राज्य टेबल टेनिस संघ ने किया। उन्होंने आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया और कहा कि राज्य टेबल टेनिस एवं जिला टी०टी संघ दोनो मिलकर टेबल टेनिस को और उचाई तक ले जायेंगे। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय खंडवाल ने खिलाड़ियो में अपने जबरदात भाषण से उर्जा का संचार किया उन्होंने फिटनेस संबंधित जानकारिया खिलाड़ियो के साथ साझा किया। इस प्रतियोगिता राज्य से कुल 12 जिलों टीम ने भाग लिया। जिसमें 48 बालिका एवं 117 बॉलक टीम शामिल है।उद्घाटन समारोह में चेयरमैन रामगढ़ जिला टी०टी० संघहिमांशू कुमार झा, सन्नी कुमार सिंह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष दिपक सिंह राजन तिवारी मैनेजर यटा स्टील, सचिव राकेश कुमार मिश्रा रामगढ़ जिला टी० टी० संघ हरमीत सिंह, टूरनामेन्ट डाइरेक्टर सुदीपतो पुर्खजी, चीफ रेफरी किरण बिहारी सक्ला, दिनेश कुमार सह सचिव रामगढ़ ०टी० संघ शामिल थे।
Leave a comment