रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत के पालू मुख्य सड़क के पास डिवाइडर से टकराने से वैगन आर में सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए दो व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया। मृतक का नाम लखन प्रजापति उम्र 45 वर्ष है सभी लोग भुरकुंडा के पास कौवा बेड़ा के टोल से छेका कार्यक्रम कर लौट रहे थे। और वे अपने घर पिपरवार बेती पंचायत लौट रहे थे।
Leave a comment