रिपोर्ट अकरम /पवन
धनबाद जिले में ठंड ने फिर एक बार दस्तक दे दी है मौसम विभाग की बात की जाए तो विगत दिनों पहले ही विभाग ने आगाह कर दिया था बावजूद जिला प्रशासन इससे बेखबर है शहर के चौक चौराहों पर जैसे श्रमिक चौक, रणधीर वर्मा चौक रेलवे स्टेशन , बस अड्डा कहीं भी अलाव जलते नहीं देखा जा रहा है लोग ठंड में इधर-उधर भटक रहे हैं कुछ यात्रियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम लोग कर भी क्या सकते हैं हम लोग मजबूर यात्री हैं हमें तो बस अभी कुछ देर के लिए आए हुए हैं फिर निकल जाना है लेकिन जो लोग यह रहते है उनको अलाव की सुविधा मिले जिला प्रशासन द्वारा अलाव की वेवस्था विगत दिनों पहले की गई थी ठंड के बढ़ते प्रकोप के बाद चौक चौराहों पर अलाव की वेवस्था देखने को नहीं मिली जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था करती तो बेहतर होता हम लोग जितना देर रुके उस दरमियान सहूलियत होती
Leave a comment