
हजारीबाग जिले की कटकमदाग थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिलाओं और कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करने वाले कुख्यात गिरोह का भंडाफोड़ कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के पास से ₹39,500 नगद, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, एटीएम व सीएसपी कार्ड, बैंक पासबुक सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। यह वही गिरोह है जिसने 9 सितम्बर को खेलुरी कुमारी से ₹2,52,000 और 25 जुलाई को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से ₹56,000 की लूट को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में लक्ष्मण कुमार विश्वकर्मा, अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार और सुधीर कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं, जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया।
इस छापामारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में निम्नलिखित पुलिस अधिकारी शामिल रहे –
- श्री अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग
- श्री प्रशान्त कुमार, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, हजारीबाग
- पु०नि० शाहिद रजा, पु०नि० पेलावल अंचल, हजारीबाग
- पु०अ०नि० प्रमोद कुमार राय, थाना प्रभारी कटकमदाग थाना
- पु०अ०नि० वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी पेलावल ओं०पी०
- पु०अ०नि० विक्की ठाकुर, कटकमदाग थाना
- पु०अ०नि० चितरंजन कुमार, कटकमदाग थाना
- पु०अ०नि० जगदीश चन्द्र मुर्मू, कटकमदाग थाना
- पु०अ०नि० अजय रजक, कटकमदाग थाना
- कटकमदाग थाना सशस्त्र बल
इस पूरी कार्रवाई में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने टीम भावना और साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को दबोचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी सूझबूझ, त्वरित निर्णय क्षमता और कर्तव्यनिष्ठ रवैये से इस गिरोह को बेनकाब करने में अहम योगदान दिया। उनकी अगुवाई में कटकमदाग थाना ने अपराध पर नकेल कसते हुए जनता में सुरक्षा और भरोसे का माहौल कायम किया है।
कटकमदाग पुलिस की इस कामयाबी से यह संदेश गया है कि हजारीबाग पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय और उनकी टीम की इस शानदार उपलब्धि का स्थानीय जनता ने खुले दिल से स्वागत किया है।
Leave a comment