रांची : रांची के श्री जगन्नाथ अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में चल रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की निःशुल्क ओपीडी का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों को उनकी आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क दवाइयाँ एवं बुनियादी जाँच सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं उनके परिजन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुँचे।
इस अवसर पर सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों में
डॉ. वंदना प्रसाद (निदेशक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ)
डॉ. डी. पी. सिंह (जनरल फिजिशियन)
डॉ. निधि झा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
शामिल रहे।
संपूर्ण आयोजन का मार्गदर्शन डॉ. एस. पी. मिश्रा (मेडिकल सुपरिटेंडेंट) ने किया। वहीं प्रबंधन एवं समन्वय में प्रशांत (एच.आर. मैनेजर), प्रेमलाल शर्मा, राम, रजनीश और ममता का विशेष योगदान रहा।
Leave a comment