गांव के लड़के को हुवा सात समंदर पार विदेशी लड़की से प्यार
रिपोर्ट / मासुम कुमार (हजारीबाग)
हजारीबाग। कहते है जोड़ियां स्वर्ग में बनती है लेकिन जमाना सोशल मीडिया का है अभी जोड़िया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बनती है । जब प्यार का परवान चढ़ जाए तो प्रेमी-प्रेमिका सात समंदर पार करने से भी पीछे नही हटते । लेकिन बात अगर किसी गाँव के लड़के को बिदेसी लड़की से प्यार हो जाय तो यह दिलचस्प की बात है । और अगर प्यार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से हो जाय तो बात और भी काफी दिलचस्पी हो जाता है । हम बात कर रहे है कटकमसांडी प्रखंड छेत्र के छोटे से गांव डुकरा का एक युवक की । बताया जाता है कि प्रेमी जोड़े में युवक शादाब आलम पिता स्व शाहूद मलिक एवं माता स्व.मुसरत खातून जो की कटकमसांडी क्षेत्र अंतर्गत डुकरा का रहने वाला है। इनके द्वारा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से विदेश यूरोप की पोलैंड निवासी बारबरा पोलक से वर्ष 2021 में बातचीत शुरू हुई और बातचीत यहां तक पहुंच गई कि लड़की उनसे मिलने के लिए उनके गांव आ पहुंची । हालांकि एक वर्ष पूर्व यह विदेशी लड़की भारत आ चुकी है । बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के बाद यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे । लड़की बारबरा पोलक की एक 8 वर्ष की बेटी अनन्या भी है जिसको सदाब साथ रखने का फैसला लिया है । बेटी अनन्या शादाब को डेड कह कर पुकारती है। इनके पहुंचने के बाद गांव के लोग देखने काफी संख्या में आ रहे है । कुछ लोग खुश नजर आए तो कुछ लोग नाराज भी नजर आए । इस बीच कई लोगों ने अपने घरों में बुलाकर विदेशी मेहमान का भी स्वागत किया।

शादाब ने कहा कि बारबरा पोलक से प्रेम की गाथा हमारी वर्ष 2021 में प्रारंभ हुई थी। इंस्टाग्राम के माध्यम से हमारी बातचीत शुरू हुई थी और तब से हम लोग एक दूसरे से काफी बातचीत करने लगे और इस बीच हम दोनों को एक दूसरे से प्रेम करने लगे ।

(फ़ोटो मैं देख रहे विदेशी प्रेमिका के साथ प्रेमी सद्दाब)
बारबरा पोलक के बारे में कहा कि उसे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। हम लोग बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे। साथ ही कहा कि मैं काम की तलाश में हूं एक अच्छा काम करना चाहता हूं। बारबरा पोलक एवं बेटी अनन्या से बहुत प्रेम करता हूं
साथ ही विदेशी मेहमान बारबरा पोलक ने कहा कि मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा.मैं जब हजारीबाग पहुंची तो मुझे देखने के लिए काफी लोग आए और मुझे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ। साथ ही कहा की पोलैंड में मेरा खुद का घर,कार है। में एक सम्पन्न परिवार से आती हूं। मैं तो इंडिया अपने प्यार सद्दाब के साथ उसके साथ उसके गांव घूमने हजारीबाग आई हूं, मैं शादाब से काफी खुश हूं और हम सद्दाब के साथ रहना चाहती हूं.
फ़ोटो – विदेशी मेहमान को देखने पहुंच रहे हैं लोग
Leave a comment