Jharkhand

नारी धुर्वा मोड़ मैदान पर आयोजित एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, चैम्पियन बनी रांची की टीम

Share
Share
Khabar365news

क्रिकेट प्रतियोगिता खिलाड़ियों का कैरियर को बढ़ावा देती है- धीरज प्रसाद साहू।

हूनर को खिलाड़ी पटल पर प्रस्तुत कर कामयाबी हासिल कर सकते हैं- दिलीप कुमार टोप्पो।

किस्को/लोहरदगा। जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह के नारी धुर्वा मोड़ मैदान पर आयोजित एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन पांच का मंगलवार को भव्य तरीके से समापन किया गया। यहां पर प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ली थी और अपनी हूनर को पटल पर प्रस्तुत करने का कार्य कर दिखाया था। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन बनी राजधानी रांची की यंग स्टार पुंदाग टीम और उप विजेता चांदनी क्रिकेट क्लब रहा। जिन्हें फाइनल सह समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और विशिष्ट अतिथि पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो व अन्य अतिथियों के द्वारा नकद और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। यहां पर तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीम को भी अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इधर एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन पांच के फाइनल सह समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है, साथ ही खिलाड़ियों को कैरियर बनाने का अवसर भी मिलती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नियमित परिश्रम करें और खेल नियमों को खुद में उतारकर प्रदर्शन करें निश्चित रूप से कामयाबी हासिल होगी। रास सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि नारी धुर्वा मोड़ मैदान में आयोजित होने वाली एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता काफी बेहतर और खिलाड़ियों के हित में सराहनीय पहल है। उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में खिलाड़ियों के हित में ऐसे आयोजन किया जाना खेल और खिलाड़ियों के प्रति प्रशंसनीय पहल है।

वहीं प्रतियोगिता के बतौर विशिष्ट अतिथि लोहरदगा जिला के पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा कि लोहरदगा जिला में अपने कार्यकाल में खेल और खिलाड़ियों को बेहतर कैरियर निर्माण हेतु काफी प्रयासरत रहे थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की बेहतरी हेतु भविष्य में भी बढ़ चढ़कर योगदान देने का प्रयास रहेगा। पूर्व डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर प्रदर्शन करें सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला वासियों से मेरा अपनापन शुरू से ही रहा है जिसे और भी प्रगाढ़ करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला में क्रिकेट के अलावा तमाम प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने में हमेशा कृतसंकल्पित रहेंगे। इधर कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व स्वागत मंडली की दीदीयों के द्वारा मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू व विशिष्ट अतिथि पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो व तमाम अतिथियों का आदिवासी रीति-रिवाज के साथ स्वागत कर मंच तक ले जाया गया जहां पर आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत बुके, बैच अंग वस्त्र देकर किया गया। तत्पश्चात फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों से अतिथियों के द्वारा परिचय प्राप्त कर और कबूतर उडा़कर खेल को प्रारंभ किया गया। इस बीच पांच ओवर के खेत में पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदनी क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 44 रन बना सकी और चेज करने उतरी यंग स्टार पुंदाग की टीम आसानी से लक्ष्य को हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। यहां पर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखेर भगत, उप प्रमुख गीता देवी, थाना प्रभारी हर्षवर्द्धन कुमार सिंह, मुखिया मीना कुमारी, एएसआई अविनाश कुमार सिंह, कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष युनूस अंसारी, लोहरदगा अंजुमन ए इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, नवाडीह अंजुमन ए इस्लामिया के सदर जनाब रौनक इकबाल अशरफी, नारी अंजुमन ए इस्लामिया के सेक्रेटरी जफर इमाम, टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनौवर जुल्फेकार, सचिव इरशाद अंसारी कोषाध्यक्ष परवेज अंसारी, नेहाल अहमद, नूर आलम व अन्य की भूमिका अहम रही।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandPakur

प्रगतिशील पाकुड़ बनाम जाली एटीएम लॉटरी का अंधा खेल

Khabar365newsहिरणपुर में खुलेआम फल-फूल रहा अवैध सिंडिकेट, प्रशासन की चुप्पी पर उठे...

BreakingJharkhandब्रेकिंग

2. बड़ा बाज़ार में धमाका, पहले से रखा था विस्फोटक; 3 की मौत

Khabar365newsबड़ा बाज़ार टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में हुए जोरदार ब्लास्ट...

BreakingCrimeHazaribaghJharkhand

Big breaking: हजारीबाग में बम ब्लास्ट, तीन लोगों की हुई मौत

Khabar365newsहजारीबाग में बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई है. घटना...

golaJharkhandRamgarh

झारखंड सेवा समिति के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल का वितरण

Khabar365newsगोला।प्रखंड क्षेत्र के सोसो खुर्द टोल प्लाजा के निकट बुधवार को कड़ाके...