
गुमला – तेलंगाना के नागर कुरनूल सुरंग में फंसे 8 मजदूर में 4 मजदूर गुमला के हैं। रविवार की शाम कंपनी के द्वारा मजदूर के परिजनों को फोन कर तेलंगाना आने को कहा गया। जिससे परिजन काफी परेशान हो गए। कंपनी के द्वारा और कोई जानकारी नहीं दी गई। सभी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसकी जानकारी परिजनों ने दूरभाष पर अधिकारियों को दी। जिसके बाद डीसी ने सभी को मिलने बुलाया। सोमवार को सभी 4 मजदूर के परिजनों ने गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और पूरी बात बताई। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन के द्वारा तेलंगाना प्रशासन से संपर्क बनाया गया है, रेस्क्यू का कार्य अभी जारी है। इसके बाद उपायुक्त ने दो अधिकारी और दो पुलिस अधिकारियो की टीम के साथ सभी मजदूर के एक-एक परिजन को तेलंगाना जाने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था कराई है। सभी आज शाम रांची से फ्लाइट के जरिए तेलंगाना जाएंगे। जाने से पूर्व मजदूर के परिजनों ने कहा कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि सभी मजदूर सकुशल हो।
Leave a comment