सिख कौम के महान विद्वान एवं विश्व विख्यात कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी(लुधियाना वाले) का फरवरी माह में झारखंड आगमन हो रहा है और इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में 21 फरवरी,शुक्रवार को भव्य विशेष दीवान सजाया जा रहा है.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि यह पूरे झारखंड वासियों के लिए सौभाग्य की बात है और इसे देखते हुए गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा 21 फरवरी,शुक्रवार को रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ की महान हस्ती एवं विद्वान कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी, लुधियाना वाले कथावाचन कर झारखंड की साध संगत को निहाल करेंगे.साथ ही जानकारी दी की उसी दिन सत्संग सभा के सदस्य उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव कर मेट्रो गली स्थित डॉ अजय छाबड़ा के क्लीनिक के पास शाम छह बजे पहुंचेंगे और वहां से गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली द्वारा शबद कीर्तन कर उन्हें गुरुद्वारा साहब तक ले जाया जाएगा. इस अवसर पर सत्संग सभा द्वारा सजाए जा रहे विशेष दीवान में ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी रात 9:30 बजे से 11:00 बजे तक कथा वाचन कर झारखंड की साध संगत को निहाल करेंगे. इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सदस्यों के बीच जिम्मेवारियों का बंटवारा भी कर दिया गया है.
सत्संग सभा के मुख्य सेवक मनीष मिढ़ा ने बताया कि ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी द्वारा की जाने वाली कथा को सुनने के लिए झारखंड की सिख संगत को बेसब्री से इंतजार था और यह रांची की सिख संगत के लिए एक सपने के पूरा होने जैसा है. साथी जानकारी दी कि यहां से ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 22 एवं 23 फरवरी को दो दिवसीय आयोजन के तहत चार दीवान सजाए जाएंगे. टाटानगर में भी ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां चल रही है.
मीडिया प्रभारी
नरेश पपनेजा
8709349310

Leave a comment