
रांची | सिख कौम के महान विद्वान एवं विश्व विख्यात कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी(लुधियाना वाले) का 21 फरवरी,शुक्रवार को झारखंड आगमन हो रहा है और गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.गुरुद्वारा साहिब की साफ सफाई की सेवा श्रद्धालुओं द्वारा कर ली गई है,अत्यधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखकर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था सभा द्वारा की गई है.21 फरवरी,शुक्रवार को सत्संग सभा के सदस्य उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव कर मेट्रो गली स्थित डॉ अजय छाबड़ा के क्लीनिक के पास शाम 6:15 बजे पहुंचेंगे और वहां से गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली द्वारा शबद कीर्तन कर गोपाल दास सरदाना के चौक,झंडा चौक,गेरा चौक से होते हुए उन्हें गुरुद्वारा साहब तक ले जाया जाएगा.

इस उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा 21 फरवरी,शुक्रवार को रात 8:00 बजे से विशेष दीवान सजाया जाएगा.दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा तथा हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा शबद गायन से होगी.सिख कौम की महान शख्शियत एवं विश्व विख्यात कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी (लुधियाना वाले) रात 9:30 बजे से 11:00 तक कथा वाचन कर झारखंड की साध संगत को निहाल करेंगे.

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि भाई साहिब की कथा का प्रसारण पंजाब में ईटीसी पंजाबी चैनल द्वारा प्रतिदिन किया जाता है और उनका रांची आगमन पूरे झारखंड वासियों के लिए सौभाग्य की बात है,ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी द्वारा की जाने वाली कथा को सुनने के लिए झारखंड की सिख संगत को बेसब्री से इंतजार था और इस दीवान में झारखंड के जमशेदपुर,फुसरो, बेरमो,बोकारो थर्मल,गुमला,गिरिडीह,रामगढ़ समेत अन्य शहरों से भी सिख श्रद्धालुओं के आने की सूचना है,इस समागम में कुलदो हजार से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है और इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस विशेष समागम का पवनजीत सिंह खत्री द्वारा यू ट्यूब के चैनल मेरे साहेब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा साथ ही बताया कि सभा द्वारा इस कार्यक्रम में जेंट्स श्रद्धालुओं से सफेद कुर्ता पायजामा और लेडीज श्रद्धालुओं से सफेद सलवार सूट और पीला दुपट्टा पहनकर शामिल होने की अपील की गई है.
Leave a comment