Hazaribagh

हर्ष अजमेरा का जनसंपर्क अभियान दारू प्रखंड में जनता से लिया आशीर्वाद, छड़ी छाप पर समर्थन मांगा

Share
Share
Khabar365news

युवाओं का जोश और जनता का मिला भरपूर साथ,सभी ने एक स्वर से कहा तीसरा विकल्प है,हजारीबाग का एकमात्र उपाय।

हमारा मकसद न केवल चुनाव जीतना है बल्कि हजारीबाग को समृद्धि और खुशहाली की ओर ले जाना है :– हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग का विकास मेरी प्राथमिकता, छड़ी छाप को वोट देकर बदलाव लाएं – हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग

सदर विधानसभा क्षेत्र के दारु प्रखंड में निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने अपने चुनावी अभियान के अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया और लोगों से मिलकर उनके मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। अजमेरा ने जनता से अपील की कि वे अपने बहुमूल्य वोट क्रमांक संख्या 23 पर छड़ी छाप को दें, ताकि हजारीबाग क्षेत्र में बदलाव और विकास की नई शुरुआत हो सके।

हर्ष अजमेरा ने जनता से बातचीत के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के मुद्दों को प्राथमिकता में रखने का वादा किया। उन्होंने बताया कि उनके विजन में बेहतर शिक्षा, उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं, और रोजगार के अवसरों का सृजन प्रमुख रूप से शामिल है। अजमेरा का मानना है कि हजारीबाग का युवा वर्ग इस बदलाव का मुख्य वाहक बनेगा, और इसीलिए उनके एजेंडे में युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराना है, श्री अजमेरा ने अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न समाज के लोगों के बीच सामंजस्य और एकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग में एक ऐसा माहौल बनाने का उनका सपना है, जहां हर समाज का व्यक्ति सम्मानपूर्वक जीवन जी सके और उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। अजमेरा का मानना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार से सामाजिक उन्नति भी सुनिश्चित की जा सकती है।

युवाओं का जोश और जनता का स्वागत

आशीर्वाद जन यात्रा के दौरान युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और विभिन्न समुदायों के लोगों ने अजमेरा का स्वागत कर अपना समर्थन जताया। स्थानीय लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए एकमात्र विकल्प के रूप में अजमेरा को ही चुनेंगे। अजमेरा के समर्थन में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने एकजुट होकर यह संकेत दिया कि हजारीबाग को अब तीसरे विकल्प की जरूरत है।

हर्ष अजमेरा ने इस दौरान पुरानाडीह, बासोबार, भटबीघा, खेरीका, दारू चौक, बकसीडीह, छोटका ईरगा, बड़का ईरगा, चिरुंआ, बड़वार, सुलतानी (यादव टोला), पिपचो, सुलतानी (रविदास टोला), जबरा, दारुडीह, और पांडेय टोला सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। अजमेरा ने लोगों से संवाद करते हुए बताया कि उनका मकसद न केवल चुनाव जीतना है बल्कि हजारीबाग को समृद्धि और खुशहाली की ओर ले जाना है।

हर्ष अजमेरा ने सभी समर्थकों और क्षेत्र की जनता से निवेदन किया कि वे अपने मतदान का प्रयोग सोच-समझ कर करें और क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें समर्थन दें। उन्होंने कहा कि हजारीबाग के भविष्य को बेहतर बनाने के इस संकल्प में सभी का साथ उन्हें चाहिए। उनका चुनाव चिन्ह छड़ी छाप (क्रमांक संख्या 23 ही इस बदलाव का प्रतीक है, और इस पर मोहर लगाकर जनता इस दिशा में पहला कदम बढ़ा सकती है। मेरा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि हजारीबाग के हर व्यक्ति की आकांक्षाओं को साकार करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में बदलाव लाकर हम सब मिलकर एक समृद्ध हजारीबाग का निर्माण कर सकते हैं। मैं जनता से पुनः निवेदन करता हूं कि छड़ी छाप (क्रमांक संख्या 23) पर अपने मत का समर्थन देकर इस बदलाव की शुरुआत करें। आपके सहयोग से ही हम हजारीबाग को विकास के नए शिखर पर ले जा सकेंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingHazaribaghJharkhandझारखंडब्रेकिंगहजारीबाग

हजारीबाग में भीषण आग का कहर, तीन दुकानें जलकर राख लाखों की संपत्ति स्वाहा

Khabar365newsहजारीबाग : हजारीबाग के दीपूगढ़ा स्थित एक ही बिल्डिंग में देर रात...

HazaribaghJharkhand

इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड-2025 में वीरा पुस्तक के लेखक मनीष कुमार सम्मानित

Khabar365newsरांची। रांची के एक होटल में सोमवार को इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन...

BreakingHazaribaghJharkhandझारखंडब्रेकिंगहजारीबाग

हजारीबाग जेल पर एसीबी का सख्त कदम, सुप्रीटेंडेंट से हुई लंबी पूछताछ

Khabar365newsहजारीबाग : जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हजारीबाग के सुप्रीटेंडेंट जितेंद्र सिंह...