रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र पोड़ा गेट के पास सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल । जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सभी को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया डॉक्टर द्वारा तत्काल उपचार कर दो लोगों को गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर किया गया सभी युवक उरीमारी के तेतरिया टोला के रहने वाले हैं।जिनका नाम श्रवण कुमार पिता लखन भुइंया। उरीमारी तेतरिया।दूसरे युवक सन्नी भुइंया पिता परमेश्वर भुइंया। दोनों के सर पे और आंख पर चोट आई है। वहीं रंजीत किस्कू पिता चकलाल मांझी इसे हल्के चोटें आई हैं।
Leave a comment