
भारी मात्रा में अफीम 1 लाख कैश फोर व्हीलर वाहन, मोटरसाइकिल पकड़ा गया,
आपको बता दे की मुख्यालय अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा जानकारी दी गई की पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र के तरहेसा से मनातू जाने वाली सडक में कुछ लोग मोटरसाईकिल से अवैध अफीम लेकर जाने वाले है। उक्त सूचना का सत्यापन के लिए बड़कागांव पवन कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव हजारीबाग के नेतृत्व में उक्त सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के कम में एक मोटरसाईकिल को रोका गया तो मोटरसाईकिल चालक भागने लगा। भागने के कम में मोटरसाईकिल चालक को पकड़ लिया गया और मोटरसाईकिल का डिक्की को चेक किया गया तो पाया कि उक्त मोटरसाइकिल के डिक्की में एक काले रंग का प्लास्टिक में रखा हुआ 700 ग्राम अफीम एवं 500 रूपया का नोट 200 (दो सौ पीस) कुल एक लाख रूपया) नकद पाया गया।
Leave a comment