
हजारीबाग : भाजपा द्वारा संवैधानिक मुल्यों की हत्या और चुनाव आयोग की मिलीभगत से जनमत को कुचलने के विरोध में हजारीबाग नगर कांग्रेस की ओर से मंडई कला वार्ड नम्बर एक और दो में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व झारखंड सह प्रभारी सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तमाम तथ्यों और सबूतों के साथ वोट चोरी का उजागर किया है , अब आवश्यकता है कि इन तथ्यों को हम जन-जन तक पहुंचाए ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके । उन्होंने पत्रकारों के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के नियुक्ति पर सवाल पुछे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि एआईसीसी के द्वारा बनाए गए जिला के सभी अध्यक्ष सर्वमान्य हैं , यदि कोई इसका विरोध करता है तो उस पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा आनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी । जिला के प्रभारी सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या का प्रयास विभिन्न माध्यमों से कर रही है, और चुनाव आयोग भी सरकार की कटपुतली बन गया है । वोट चोरी को रोकना और देश को टुटने से बचाना हम सभी कांग्रेसियों का कर्तव्य है । विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल व सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह नगर निगम पर्यवेक्षक मुन्ना सिंह नगर पर्यवेक्षक दिगम्बर मेहता ओबीसी के प्रदेश सचिव रेणू कुमारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जावेद इकबाल जबकी धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष डाॅ. निजामुद्दीन अंसारी ने किया । मौके पर जिला मीडिया अध्यक्ष निसार खान स्थानीय वार्ड पार्षद राजा बाबु, राजू चौरसिया, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, कोमल कुमारी, अनिल कुमार उपाध्याय, सलीम रजा, दिलीप कुमार रवि, बाबर अंसारी, बाबर अंसारी, निसार अहमद भोला, तसलीम अंसारी, रविन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद रब्बानी, माशूक अंसारी, रिंकु कुमार, दीपक गुप्ता, मोहम्मद शब्बीर, पंचम पासवान, अनिल कुमार भुईंया, मुस्ताक अंसारी, संगीता कशवाहा, बब्लू अंसारी, मोहम्मद सिराजुद्दीन, दिनेश कुमार मेहता, मोहम्मद रज्जब, अजय कुमार यादव, कलीम अंसारी, अमीत सिन्हा, मोहम्मद सलीम, नागेश्वर राम, मोहम्मद चांद, बंगाली राम, मोहम्मद शहाबुद्दीन, संजय सिंह, राॅकी, नारायण पासवान, आदिल रसीद, बालेश्वर महतो, मोहम्मद मुजिब, जय कुमार मेहता, मोहम्मद महमूद, गिरजा शंकर, मीर शाद, गोपाल यादव, मोहम्मद शाहनवाज, प्रकाश पासवान, शमशाद आलम, शिव नंदन साहू के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Leave a comment