
डीडीसी इश्तियाक अहमद, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित कई समाजसेवीगण हुए उपस्थित.

योग आत्मानुशासन और मानसिक शांति का माध्यम है। ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता लाने का सशक्त माध्यम हैं : डीडीसी इश्तियाक अहमद.

योग जीवन की दिनचर्या का अभिन्न अंग बने, यही संदेश है,हजारीबाग यूथ विंग का प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायक है : प्रदीप प्रसाद.

सभी का आभार संस्था सदैव सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते रहेगी : चंद्र प्रकाश जैन.

हजारीबाग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हजारीबाग की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था हजारीबाग यूथ विंग के तत्वावधान में मालवीय मार्ग स्थित अग्रसेन भवन के सभागार में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल योग अभ्यास का केंद्र रहा, बल्कि सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य जागरूकता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति एकजुटता का संदेश भी दे गया। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें शहर के 100 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में महिलाओं, बच्चों, युवा छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों तक की सक्रिय उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था के द्वारा संयोजक नियुक्त किए गए थे जिसमें विकास केसरी और रोहित बजाज शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर की गई, जो पर्यावरण और ऊर्जा के प्रति उत्सव का प्रतीक बना। इसके बाद मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,समाजसेवी सुदेश चंद्रवंशी का स्वागत पारंपरिक रीति से शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। योग सत्र का नेतृत्व अनुभवी योग शिक्षिका शीला सिंह ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास करवाया। ॐ की गूंज और सामूहिक मंत्रोच्चारण ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चले योगाभ्यास के दौरान उपस्थित लोगों में गहरी तन्मयता देखने को मिली। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह सिद्ध किया कि योग केवल बुजुर्गों या बड़ों का नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की भी आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में से एक था प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह, जिसमें अतिथियों के कर-कमलों से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सहभागियों के मनोबल को और अधिक ऊँचा करने वाला रहा। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने परिसर में स्थित राणी सती मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और फिर पूरे आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम के अंत में हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों एवं स्वेच्छा से सहयोग करने वाले सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने की घोषणा की। कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,अध्यक्ष करण जायसवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,सचिव रितेश खण्डेलवाल,सह सचिव अभिषेक पांडे, कार्यक्रम संयोजक विकाश केशरी, रोहित बजाज,संजय कुमार,प्रणीत जैन,विवेक तिवारी,सनी देव,प्रिंस कसेरा,अजीत चंद्रवंशी, मोहम्मद ताजुद्दीन,प्रवेक जैन सहित कई लोग ने सहयोग किया. डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा की योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि हमारे भीतर आत्मानुशासन, एकाग्रता और शांति भी विकसित करता है। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलती है। मैं इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की योग को जीवन में अपनाकर हम कई शारीरिक और मानसिक व्याधियों से सहज ही मुक्ति पा सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस भव्य योग शिविर ने जो सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण प्रस्तुत किया, वह प्रशंसनीय है। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक की उपस्थिति यह दर्शाती है कि योग अब हर आयु वर्ग के जीवन का हिस्सा बन चुका है। संस्था ने समाजहित में बहुत अच्छा कार्य किया है, इसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूँ। संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग जीवन का अमूल्य अंग है इसे अपने जीवन में अवश्य उतरना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि इसी तरह आप सबों का साथ और विश्वास समय-समय पर मिलता रहे।
Leave a comment