
हजारीबाग के विक्रम राज ने बिहार लोक सेवा आयोग में सफलता पाकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर उनका चयन किया गया है जिसे पाकर वह बहुत उत्साहित हैं उनके पिता नंदू प्रसाद एवं मां कंचन देवी अपने पुत्र की सफलता पर काफी उत्साहित है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है उन्होंने कहा कि बेटे को इस काबिल बनने में हम लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत ही आगे था और उसका कहना था कि वह एक में एक दिन अधिकारी बनकर दिखाएगा जिसे आज उसने पूरा किया। हजारीबाग के मरियम टोली दीपूगढा के रहने वाले हैं विक्रम राज इनके पिता पेशे से जल वितरण प्रणाली विक्रेता हैं।
Leave a comment