साहेबगंज ब्यूरो दिपक देशमुख कि रिपोर्ट…
बरहरवा :- बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 14 नंबर वार्ड में करीबन 25 लाख रुपए की लागत से असमल्ला तालाब के जीर्णोंद्धार कार्य में जहां संवेदक मोहम्मद आसिफ शेख द्वारा करीब 1 सप्ताह पूर्व ही पूर्ण कर दिया गया था जीर्णोंद्धार कार्य पूर्ण करने के उपरांत कार्य संपन्न होने का सिलापट भी लगाया गया वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत अधिकारियों को करने के उपरांत संवेदक ने लीपापोती के साथ तलाब की निचली सतह पर जेसीबी द्वारा लीपापोती का काम किया गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों से की। शिकायत के बाद संवेदक ने पुन: मशीन लगाकर तालाब को पांच फीट गहरा करा दिया है उधर, मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी देवराज गुप्ता से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी थी। देवराज गुप्ता ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। इसमें सहायक अभियंता अरविंद मुर्मू, कनीय अभियंता प्रेम कुमार व नगर पंचायत के पदाधिकारी विजय कुमार शामिल थे। जांच रिपोर्ट उपायुक्त को उपलब्ध करा दी गई है, वही उपायुक्त ने बताया कि मामले कि उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है।
Leave a comment