धनबाद कांग्रेस नेता गोपाल धारी के पैतृक आवास पर पहुंचे कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारी एवं प्रिय मित्र गण आज हमारे निवास स्थान पर मेरे पिताजी की निधन की खबर सुनकर मिलने पहुंचे,और उन्होंने कहा के इस दुख की धारी परिवार के सहन की क्षमता ईश्वर प्रदान करे हमसब कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में कांग्रेस नेता गोपाल धारी के साथ है इसी दौरान मौके पर संवेदना देने पहुंचे बड़े भाई प्रीतम रवानी विक्की कुमार जी कमल शर्मा जी सूरज वर्मा एवं पुण्य आत्मा के लिए सद्भावना और शांति ईश्वर से प्रार्थना की
Leave a comment