पाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
हिरणपुर (पाकुड़): कड़ाके की ठंड में जब लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं, उसी वक्त हिरणपुर के कुछ जागरूक युवा मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से हिरणपुर के युवाओं द्वारा लगातार कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है।
बीते रविवार की रात युवाओं की टोली ने प्रखंड के विभिन्न
चौक-चौराहों पर पहुंचकर ठंड से ठिठुर रहे असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। रात करीब साढ़े 10 बजे डांगापाड़ा चौक पर युवाओं ने ठंड से बेहाल एक विक्षिप्त व्यक्ति को कंबल ओढ़ाकर मानवता का परिचय दिया। इस दौरान युवा चंदन भगत, विकास कुमार दास सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
युवाओं ने हिरणपुर, तोड़ाई समेत अन्य इलाकों में भी रात के समय चौक-चौराहों पर जाकर जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया।
वहीं गांवों में जाकर गरीब परिवारों को गर्म वस्त्र देकर ठंड से बचाव की कोशिश की जा रही है।
युवा टोली के सदस्यों ने बताया कि लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए बीते कई दिनों से यह सेवा अभियान जारी है, ताकि कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।
उनका कहना है कि जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत की मुस्कान ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है।
बहरहाल, हिरणपुर के युवाओं की यह नेक और निःस्वार्थ पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग उनके इस मानवीय कार्य की खुलकर सराहना कर रहे हैं।
Leave a comment