जनमानस से सीधे संपर्क में रहकर समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता – अंबा प्रसाद
रामगढ़ जिले के पतरातू में विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार को पतरातू पीटीपीएस 5 नंबर रोड स्थित में जनता दरबार लगाया जाता रहा है जिसमें विधायक सीधे जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान करने का कार्य करती हैं। दिन सोमवार को पतरातू पीटीपीएस 5 नंबर रोड स्थित आवास में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों को कर्मा पूजा की विधायक ने शुभकामनाएँ दी। जनता ने अपनी समस्या बारी बारी से विधायक के समक्ष रखी, जिसमें तत्काल समाधान होने वाले समस्याओं को मौके पर से ही दूरभाष के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देकर समाधान किया। अन्य दीर्घकालिक समस्याओं को विधायक ने सूचीबद्ध कर आश्वस्त किया कि बहुत जल्द इनका भी निराकरण किया जाएगा। साथ ही जनता दरबार में बाल विवाह उन्मूलन, बाल यौन शोषण मुक्त भारत, बाल तस्करी से मुक्त करने के उदेश्य से कार्य कर रही कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के लोगों ने विधायक से मुलाकात की। अंबा प्रसाद ने बाल अधिकार से संबंधी विभिन्न मुद्दों पर फाउंडेशन के साथ चर्चा की। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, एसडीपीओ बीरेन्द्र चौधरी, अंजन प्रसाद, योगेंद्र सिंह खरवार, रमेश बेदिया, रब्बानी, मोबिन खान, निर्मला देवी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।
Leave a comment