पलामू : पलामू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बुधवार देर शाम की है, जब बसंत भुइयां नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बसंत ने गुस्से में आकर टांगी से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को बसंत शराब के नशे में घर आया था, जिससे बात फिर से बिगड़ गई और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह साफ हुआ है कि घरेलू विवाद के कारण हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है।
Leave a comment