
हर महिला का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, इसी सोच के साथ यह शिविर समर्पित है : हर्ष अजमेरा
हजारीबाग
हजारीबाग की महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता और समुचित इलाज को प्राथमिकता देते हुए एच.जेड.बी आरोग्यम कुणाल महिला एवं बाल अस्पताल के द्वारा 12 जुलाई को एक भव्य निःशुल्क मेगा स्त्री रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अस्पताल परिसर मे आयोजित किया जा रहा है पता इमली कोठी लिटिल एंगल्स स्कूल के समीप. इस शिविर का उद्देश्य हजारीबाग सहित आस-पास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को स्त्री रोगों की समय पर पहचान, जांच और परामर्श की सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकें और समय रहते उचित इलाज प्राप्त कर सकें। इस शिविर में महिलाओं को पूर्णत नि:शुल्क चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें खून की जांच (हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप आदि), यूरिन रूटीन और अल्ट्रासाउंड स्क्रीनिंग जैसी आवश्यक प्राथमिक जांचें शामिल हैं। इस जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गर्भावस्था के समय आने वाली सामान्य या असामान्य समस्याओं जैसे चक्कर आना, पीठ दर्द, पेट में खिंचाव, सिरदर्द आदि का विश्लेषण कर उनका उचित समाधान बताया जाएगा। वहीं निःसंतान दंपतियों के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम परामर्श देगी, जिससे वे कारणों को समझकर सही दिशा में इलाज की शुरुआत कर सकें। सामान्य स्त्री रोगों के अतिरिक्त कुछ जटिल बीमारियों जैसे मासिक धर्म की अनियमितता, बार-बार संक्रमण, बांझपन, फाइब्रॉयड, सिस्ट, एंडोमेट्रियोसिस, प्रजनन तंत्र के कैंसर, सफेद पानी, खुजली, सूखापन, मूत्र असंयम और प्रसव के बाद होने वाले जटिल दर्द आदि का भी परीक्षण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इस शिविर में देश-विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त महिला रोग विशेषज्ञों की एक अनुभवी टीम मौजूद रहेंगी, जो महिलाओं की समस्त स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए आधुनिक तकनीक और संवेदनशीलता के साथ इलाज एवं परामर्श देंगी। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा की हमारा उद्देश्य हजारीबाग की हर महिला को एक स्वस्थ जीवन देना है। स्त्री रोग आज भी एक उपेक्षित विषय बना हुआ है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं संकोचवश अपनी बीमारियों को छुपा जाती हैं, जिसका परिणाम गंभीर स्थितियों के रूप में सामने आता है। इस शिविर के माध्यम से हमारा प्रयास है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें, समय पर जांच कराएं और निःशुल्क विशेषज्ञ परामर्श का लाभ लें। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जो निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर किया जा सकता है 9031074363, 9031074364 यह शिविर महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे बिना किसी शुल्क के विशेषज्ञ डॉक्टरों से सम्पूर्ण जांच और सलाह प्राप्त कर सकती हैं। अस्पताल द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित ही महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल है।
Leave a comment