रामगढ़ । रामगढ़ जिले के मांडू बलसगरा केशरी ट्रेड हार्डवेयर दुकान में 11 हजार बिजली के चपेट में आने से कुंज बिहारी ठाकुर नामक एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। बता दें कि बलसगरा चौक स्थित दो दिन पुर्व शनिवार को केसरी ट्रेड हार्डवेयर दुकान में गाड़ी से लोहे का पाइप उतारने के दौरान 11 हजार हाई वोल्ट तार में पाइप सट गई जिससे वह बुरी तरह जलकर घायल हो गया, जो रांची देवकमल अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा और परिजनों का कहना है इलाज के दौरान हांथ और पैर दोनों काटी जा रही पूरा घर इन्हीं के भरोसे चलता था अकेले कमाने वाले थे एक यही थें,ऐसे घर परिवार बच्चों का भविष्य क्या होगा, घायल व्यक्ति केसरी ट्रेड हार्डवेयर में काम करता था दुकान के मालिक दीपक, और दीलीप है जिनके द्वारा दुकान के सामने ही गाड़ी से पाइप उतारने को कहा गया, गाड़ी के ऊपर ही 11 हजार वोल्ट तार था इसके चपेट में आने से व्यक्ति जलता हुआ ऊपर से नीचे गिर गया साथ में गाड़ी भी करंट से क्षतिग्रस्त हो गई। सबसे बड़ी हैरान की बात है कि इतनी बड़ी दुर्घटना केसरी ट्रेड हार्डवेयर दुकान के संचालक दीपक, और दीलीप ने इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन तक चूं तक नहीं होने दिया और इस मामले को दबा दिया गया,मांडू थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें अबतक कुछ ऐसी घटना की जानकारी नहीं मिली है जल्द ही इसका जांच पड़ताल कर कारवाई की जाएगी। घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा तत्काल मांडू स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां तत्काल उसे इलाज कर रांची रेफर किया गया रांची के एक निजी देवकमल अस्पताल में इलाज चल रहा है घायल व्यक्ति के परिजन ने बताया कि डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि एक हाथ और एक पैर को आज कांटी जाएगा।
Leave a comment