मिलिट्री इंटेलिजेन्स लखनऊ से सूचना प्राप्त हुआ कि सिख रेजिमेन्ट सेंटर रामगढ़ कैन्ट के अंदर आर्मी इंटेलिजेन्स के पदाधिकारी जवानों के द्वारा मादक द्रव्य पदार्थ (अफीम) केसाथ एक युवक को पकड़ा गया। तत्पश्चात् आर्मी के अधिकारी के द्वारा पकड़ाये युवक एवं उसके पास सेबरामद किये गये नशीला पदार्थ (अफीम) को जप्त कर रामगढ़ थाना के सुपूर्द किया गया। इस संदर्भ मेंरामगढ़ थाना काण्ड एन०डी०पी०एस० एक्ट विरूद्ध शंकरकुमार राय उम्र करीब 30 वर्ष पिता-बबन राय, थाना-बनियापुर, जिला-छपरा-सारण (बिहार) वर्तमानपता-बिजुलिया तालाब रोड, थाना जिला-रामगढ़ के अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पकड़ायेअभियुक्त शंकर कुमार राय से थाना सिरिस्ता में पूछताछ किया जा रहा था। इसी क्रम में उसका परिचित संतोष कुमार उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० नवल किशोर यादव सा०-बलवा थाना-फतुहाँ जिला-पटना (बिहार) वर्तमान पुराना दामोदर पुल के पास, थाना चौक थाना जिला-रामगढ़, अभियुक्त से मिलने थाना आया। पकड़ाये अभियुक्त शंकर कुमार राय द्वारा बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपने परिचित संतोष कुमार के साथ पुलिस को चकमा देकर मोटर साईकिल पर सवार होकर रामगढ़ थाना से भाग निकले। रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा अभियुक्त का पीछा करते हुए भदानीगर ओ०पी० क्षेत्र के ग्राम लादी के पास भुरकूण्डा ओ०पी० एवं भदानीनगर ओ०पी० प्रभारी के सहयोग से मोटर साईकिल से भाग रहे शंकर कुमार राय एवं संतोष कुमार को पकड़ा गया। भागने में प्रयुक्त मोटर साईकिल नं० JH01ES-4328 को जप्त किया गया तथा पकड़ाये शंकर कुमार राय एवं संतोष कुमार को पुनः रामगढ़ थाना लाया गया। पुलिस कस्टडी से भागने के आरोप में शंकर कुमार राय एवं इनको भगाने में सहयोग करने वाले साथी संतोष कुमार के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment