रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा सौहार्द वातावरण में मानाने को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च,
दुर्गा पूजा त्योहार आपसी भाईचारे व सदभावना के साथ मनाने का संदेश देते हुए रामगढ़ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च रामगढ़ एसडीएम, रामगढ़ डीएफओ, थाना प्रभारी के मौजूदगी में निकाली गई। इसकी शुरुआत रामगढ़ थाना से लेकर रामगढ़ बाजार गोलपार सौदागर मोहल्ला समेत अन्य मार्गाें का भ्रमण किया।इस दौरान लोगों से दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और शोशल मीडिया में कोई भी अफवाह और भ्रमित पोस्ट दिखने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना देने की बात कही गई है, सरकार के निर्देशों का पालन करने, अफवाहों से बचने, पुलिस प्रशासन ने संदिग्धों के बारे में सूचना देने समेत अन्य अपील की गई।इसके माध्यम से लोगों से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए मनाने की अपील की गई।
Leave a comment