रांची: क्षेत्र में बढ़ गयीं चोरी की घटना,दहशत में लोग
रातू। । थाना क्षेत्र में चोरो का हौसला बुलंद हैं।
वे लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। शनिवार को भी चोरो ने दिनदहाड़े रातु ब्रजपुर निवासी खलखो उर्फ रेण खलखो के बंद घर को निशाना बनाते हुई चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। चोर घर की चहारदीवारी फांदकर मुख्य गेट का ताला तोडकर घर के बक्सा में रखे एक लाख रुपये और सोना की बाली चुराकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता की बहन अमिता ने बताया कि मेरी बहन आंगनबाड़ी सेविका है और वह सुबह आठ बजे घर से निकल गई थी। बेटा भी संत फ्रांसिस स्कूल बनहोरा चला गया था और घर में कोई नहीं था। शनिवार की दोपहर दो बजे घर पहुंचने पर चोरी का पता चला।
Leave a comment