झारखंड : झारखंड में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि धोथो पंचायत अंतर्गत कारोडीह में भूमि विवाद के कारण कार्तिक दास की हत्या कर दी गई। इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र लक्ष्मण प्रसाद दास ने बताया कि शनिवार की देर शाम उसके पिता कार्तिक दास खेत से टहल कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर के पास ही भूमि विवाद को लेकर उसके चचेरे भाई देवनंदन दास, रामकृष्ण दास, पूरन दास एवं अन्य ने उन पर रॉड, कुदाल एवं लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान सिर पर गहरी चोट लगने से उनके पिता बेहोश हो गए। इसके बाद जब वे लोग अपने पिता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ ले गए तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र लक्ष्मण प्रसाद दास के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment