रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोषांगवार वरीय पदाधिकारियों एवं प्रभारी पदाधिकारियों से उपचुनाव के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने कार्मिक कोषांग सहित अन्य कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान सुश्री मिश्रा ने कार्मिक कोषांग के पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान कार्य करने वाले दंडाधिकारियों/कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने, प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों, प्रशिक्षण स्थल व प्रशिक्षण संबंधित तैयारियां करने, वाहन कोषांग के पदाधिकारियों को आवश्यकता अनुसार वाहनों का आकलन करते हुए उपचुनाव के दौरान उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा किए जाने वाले कार्यो को लेकर सुश्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के युवाओं/दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों पर विशेष ध्यान देते हुए उनका वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करने व प्रचार प्रसार हेतु विस्तृत योजना बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान सुश्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे सहित अन्य अधिकारियों के साथ उपचुनाव के मद्देनजर माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, चेक पोस्ट, एफ़एसटी, एसएसटी टीम आदि के संबंध में चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वही सुश्री मिश्रा ने सहायक आयुक्त उत्पाद को उपचुनाव के मद्देनजर चेक पोस्ट सहित अन्य क्षेत्रों में औचक जांच अभियान चलाने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने एवं मतदान के दिन उनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने शैडो एरिया, रूट चार्ट, संवेदनशील मतदान केंद्रों, मॉडल बूथ, पिंक बूथ सहित अन्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त, वरीय पदाधिकारी जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों/ प्रभारी पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment